चंद अल्फ़ाज़ में मोहब्बत की पूरी कायनात दिल के एहसास जो जिंदगी में उमंग भर दे ऐसी शायरी संग्रह यहां पेश है। 1. ना कोई महंगे तोहफे हैं ना कोई बड़े वादे हैं ए सच्चे इश्क की निशानी है साथ में अहले मोहब्बत और मीठी यादें हैं। 2. मेरी धड़कनों ने सीख दिया है अब जुबां तेरी, कंधे पर सिर रखकर मुझे जिंदगी का सच्चा सुकून मिलता हैं। 3. तेरे इश्क ने बेरंग जिंदगी में रंग भर दिया मेरा दिल मुझसे बार-बार कहता है तुमने सच्चा हमसफ़र चुन लिया। 4. तेरी खूबसूरत आंखों में मेरी पूरी दुनिया सिमट जाती है जब तू मस्त नजरों से अपने दिल का राज बताती है। WhatsApp Facebook Instagram आदि social media ke liye shayari images. अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
SHAYARI SANGRAH तुम क्या जानो जब किसी से मुस्कुराकर बात करती हो मेरे दिल पर क्या गुजरती है अंदर से टूटकर रह जाता हूं खामोशियां दर्द बयां करती है हद से ज्यादा तकलीफ होती है मीठी-मीठी बातें करते हुए दूसरों से चिपकना शुरू करती हो इस मामले में कच्चा हूं तुम पूरा गुरु लगती हो जबसे मालूम हुआ है मैं बेतहाशा प्यार करता हूं वह सताने लगी है उसके इश्क में किस हद तक जा सकता हूं आजमाने लगी है एक बार आकर गले से लगा लो सारे शिकवे गिले मिटा दो सच कह रहा हूं गलत रास्ते नहीं जाऊंगा भूला हुआ घर आ रहा है अपना बना लो मैं बदल गया हूं जो दिल की हकीकत से रूबरू हो जाओगी दूर जाने से घबराने लगोगी इतना करीब हो जाओगी करीब हो जाओ मेरी नसीब हो जाओ अनजान शहर में मुसाफिर हूं पहचान बन जाओ