हिंदी शायरी संग्रह मस्ती मनोरंजन
वादों से मुकरने का तरीका ढूंढ लेती है तकलीफ होती है ऐसे जख्म देती है उसके प्यार में जिंदगी बर्बाद हो गई लोग विश्वास नहीं करते है वह फरेबी है
जिंदगी में मलाल रह गया उनसे पूछने को कई सवाल रह गया मेरे वफा में क्या कमी थी मुकद्दर सुलझाने का बवाल रह गया
तुम्हारे प्यार का खुमार ऐसा चढ़ गया है तुम्हें पाने की कोशिश दिन-रात करने लगा हूं आजकल मोहब्बत बेशुमार करने लगा हूं
ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उन्हें मेरी तरह प्यार हो जाए फिर जिंदगी सुकून से जीना आसान हो जाए
सितम करते हो हर रोज तकरार में दोस्ती खत्म करने की बात करते हो मैंने प्यार में सब कुछ भुला दिया तुम प्यार नहीं करते हो
प्यार जीने का सुकून देता है प्यार जीने का जुनून देता है खुदा अच्छे इंसान की किस्मत में प्यार जरूर देता है