अच्छी शायरी संग्रह
मुश्किल राहों पर संभलकर चलना सिखा दिया वक्त के साथ बदलना सिखा दिया खुशनसीब हूं हर मोड़ पर अच्छे लोग मिले तरक्की की दिशा में आगे बढ़ना सिखा दिया
हम शक्ल देखकर इंसान की नीयत पहचान लेते हैं अपने काम में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं जो ठान लेते हैं मुझे धोखा देने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता हर किसी को बारीकी से परखने का हुनर रखता हूं
बुरे खयालात से रुख मोड़ लो अच्छे काम से रिश्ता जोड़ लो तुम्हारी ईमानदारी का वक्त परीक्षा लेगा दृढ़ निश्चय के साथ हकीकत से रिश्ता जोड़ लो
जब अच्छा अवसर मिले उसे तुरंत अपना बना लो क्या पता दोबारा मौका मिले न मिले