तुम्हारी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं पहली मुलाकात में दिल की ख्वाहिशों के इजहार का ख्वाब बुने जा रहा हूं अच्छी जिंदगी हो जाएगी हर वक्त इस मुद्दे पर विचार किए जा रहा हूं
अपनी प्यार की डोर इस तरह बाधेगे यह रिश्ता उम्र भर नहीं टूटेगा मुश्किलें आती जाती रहेंगी साथ कभी न छूटेगा
उसके संग खूबसूरत जिंदगी का ख्वाब सजाता रहा वह किसी और के साथ गुलछर्रे उड़ाती रही मेरी आंखें तब खुली रह गई जब कई जगह अफेयर का राज बाहर हुआ अपनी मीठी मीठी बातों में गजब का पागल बनाती रही