सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari | Love shayari on photos

लव शायरी 

तुम्हारी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं-Hindi shayari, Love shayari

तुम्हारी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं पहली मुलाकात में दिल की ख्वाहिशों के इजहार का ख्वाब बुने जा रहा हूं अच्छी जिंदगी हो जाएगी हर वक्त इस मुद्दे पर विचार किए जा रहा हूं अपनी प्यार की डोर इस तरह बाधेगे यह रिश्ता उम्र भर नहीं टूटेगा मुश्किलें आती जाती रहेंगी साथ कभी न छूटेगा उसके संग खूबसूरत जिंदगी का ख्वाब सजाता रहा वह किसी और के साथ गुलछर्रे उड़ाती रही मेरी आंखें तब खुली रह गई जब कई जगह अफेयर का राज बाहर हुआ अपनी मीठी मीठी बातों में गजब का पागल बनाती रही

जो सच्चाई पर अडिग रहते हैं-Hindi shayari

जो सच्चाई पर अडिग रहते हैं वह सफलता प्राप्त करते हैं झूठ और बेईमानी करने वाले धीरे-धीरे अपनी बर्बादी के करार पर पहुंच जाते हैं फिर उनके जिंदगी में रोने और पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता है जो वक्त के साथ बदलना सीख जाते हैं सही रास्ते पर चलना सीख जाते हैं उन्हें अपनी मंजिल जरूर मिलती है जो दृढ़ निश्चय से मुकद्दर बदलने का हुनर सीख जाते हैं