शायरी संग्रह
तुम्हारे प्यार में हर पल जीना चाहता हूं हर मंजर से खुशी का मोती पिरोना चाहता हूं गलतफहमी में कभी निराश मत करना साथ रहकर उम्र गुजर जाए एक क्षण के लिए दूर नहीं होना चाहता हूं
कुछ लोग नसीब लेकर पैदा होते हैं ज्यादातर मेहनत से सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं भाग्य को कोसना आलसी का काम है कर्मठ इंसान अपनी मुकद्दर स्वयं लिखते हैं
उनके प्यार ने जीने का खूबसूरत एहसास दिया है ख्वाहिशों की तरह प्यार दिया है हाथों की लकीरों में किस्मत लौट आई है इस दिन के इंतजार में बहुत ठोकर खाई है
कोई ऐसा वादा करो मुझे यकीन हो जाए मुश्किल वक्त में कभी साथ नहीं छोड़ोगे मन की विकृति के वशीभूत होकर रिश्ता नहीं तोड़ोगे
गुजारिश है दिल के इरादों को समझने की कोशिश करो कोई ख्वाहिश बाकी न रहे कुछ इस तरह से मोहब्बत करो
Love shayari in Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें