किस्मत हिंदी शायरी
मुश्किल आसान हो जाएंगी किस्मत बदल जाएगी खुशियों की अठखेलियों से रूबरू हो जाएंगे जिंदगी सही मोड़ पर संभलेगी
मेरे किस्मत में प्यार मिलना लिखा है हमसफर बनकर साथ चलना लिखा है अच्छी चीजें कठिनाइयों से गुजरकर मिलती है जिंदगी में खुशियों का उजाला लिखा है
हर मुश्किल का हल निकल जाएगा धैर्य पूर्वक सही फैसला लेने से भाग्य बदल जाएगा अपने हौसलों को मजबूत कर लो जिंदगी में खुशियों का वक्त जरूर आएगा हुस्न शायरी
तुम्हारे हुस्न के मोहब्बत का एक स्पर्श काफी है मुस्कान दिल को छू गई है मेरा मन आखिरी सांस देने को राजी है
तुम्हारे हुस्न का दीदार हर रोज चाहता हूं आजकल मन की बुनियाद खिसक गई है अपने आसपास प्यार का जुनून चाहता हूं