सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोहब्बत के चंद अल्फाज हजारों एहसास, Photo per likhi hui shayari

चंद अल्फ़ाज़ में मोहब्बत की पूरी कायनात दिल के एहसास जो जिंदगी में उमंग भर दे ऐसी शायरी संग्रह यहां पेश है। 1. ना कोई महंगे तोहफे हैं ना कोई बड़े वादे हैं ए सच्चे इश्क की निशानी है साथ में अहले मोहब्बत और मीठी यादें हैं। 2. मेरी धड़कनों ने सीख दिया है अब जुबां तेरी, कंधे पर सिर रखकर मुझे जिंदगी का सच्चा सुकून मिलता हैं। 3. तेरे इश्क ने बेरंग जिंदगी में रंग भर दिया मेरा दिल मुझसे बार-बार कहता है तुमने सच्चा हमसफ़र चुन लिया। 4. तेरी खूबसूरत आंखों में मेरी पूरी दुनिया सिमट जाती है जब तू मस्त नजरों से अपने दिल का राज बताती है। WhatsApp Facebook Instagram आदि social media ke liye shayari images. अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

तुम्हारी यादों में शेरो शायरी करने लगा हूं-Hindi shayari

तुम्हारी यादों में शेरो शायरी करने लगा हूं जिंदगी में खुशियों का रंग भरने लगा हूं अपने जुनून से हर ख्वाहिश पूरी करने लगा हूं मजबूत इरादों से सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगा हूं

मेरा सौभाग्य है तकदीर बदल गई है सभी ख्वाहिशें सही मुकाम तक पहुंच गई है खुद को दिलासा देकर निरंतर आगे बढ़ता रहा हूं समाज में असली पहचान तक पहुंच गया हूं

तुम्हारी वफाओं से जिंदगी में सुकून आया है पहले से ज्यादा हर लम्हा जीने का जुनून आया है 

थोड़ा प्यार और ज्यादा चाहता हूं हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहना चाहता हूं आपके बिना दिन गुजारना मुश्किल हो गया है साफ कहना चाहता हूं 

जबसे प्यार हुआ है दिल संभलता नहीं है तुम्हें पाने की जिद है इजहार करने का मौका तलाश करने लगा हूं मैं हद से ज्यादा प्यार करने लगा हूं


मेरे दिल में तुम्हारे प्यार का वास हो गया है आजकल जिंदगी में खुशियों का निवास हो गया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari Masti Manoranjan

हिंदी शायरी मस्ती मनोरंजन जिंदगी में खुशियों की महफिल का आगाज हो रहा है उनसे आंखें मिलाना असरदार हो रहा है आजकल यादों में रहता हूं मन मोहब्बत की खूबियों से खबरदार हो रहा है Love shayari images Shayari तुम्हारे वादों पर हद से ज्यादा भरोसा करने लगा हूं जब दिल की हकीकत आजमाने की कोशिश किया हूं हर बार प्यार सच्चा मिला है अब इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है मुझे सही हमसफर मिल गया है सुकून से गुजारा हो जाएगा उनके प्यार का शहर मिल गया है Shayari in Hindi मुझमें प्यार से जीने का उमंग भर दो मेरी धड़कनों में अपने एहसासों का मुकाम रख दो बेचैनियों का दौर इस कदर बढ़ गया है एक पल के लिए दूर रहना मुमकिन नहीं है बड़े नसीब से प्यार मिलता है वह लोग खुशनसीब होते हैं जो सच्ची मोहब्बत के करीब होते हैं वरना कितने व्यक्तियों की जिंदगी तन्हाईयों में निकल जाती है Shayari

शेरो शायरी / shero shayari

Hindi shayari | love shayari सभी शिकवे गिले दूर कर अब साथ चलना है मेरे दिल ने मान लिया है वह मेरे लिए सही है दिल की सभी ख्वाहिशों का इजहार करना है यह जो शक की बीमारियां है रिश्तो में दरार पैदा करती है मुझे उसकी हर कहीं बातों पर ऐतबार करना है

Love shayari images

Hindi shayari