Love shayari on photos पढ़ें और रोमांटिक शायरी इमेज हिंदी में देखें यहां प्यार, इश्क और मोहब्बत से जुड़ी तस्वीरों पर लिखी हुई शायरी मिलेगी। तेरी मोहब्बत में, मेरी दुनिया बसी है। जो इतना प्यार मिल रहा है, बस इसी से तो मेरी जिंदगी हंसी है। तेरा नाम लबों पर आते ही, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। हर कदम साथ चलती हों, जिंदगी आसान हो जाती है। तेरे बिना, मैं अधूरा हूं, अकेले मन लगता नहीं है। हालात कुछ यूं हो गई है, सच कह रहा हूं, निगाहें हर जगह, तुझे तलाश करती हैं। तेरे इश्क में दिल खो गया है, ऐसा लगता है, मुझको लव हो गया है। कोई बात अधूरी नहीं है, इशारों इशारों में सब हो गया है। तेरे बिना, सब कुछ वीरान लगता है, तू साथ हो तो जिंदगी का सफर आसान लगता है। अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
मेरे आंखों में नमी है तुम्हारे वफा की कमी है अपनी मुकद्दर से उदास रहता हूं वादों की दहलीज जर्जर हो गई है आजकल आंसुओं से भीगी ख्वाहिशों की जमी है
उसके मासूम चेहरे में हजारों गुस्ताखियां छुपी है फिर भी अपना दिल हार गया हूं जिंदगी की कश्ती तल्ख़ियां बातों की जद्दोजहद तुम्हारे संग उम्र गुजारने को मान गया हूं
मेरे दिल को आराम आएगा उनकी तरफ से प्यार का फरमान आएगा इंतजार में बर्बाद हो जाएंगे जो देरी से इजहार आएगा
खोल दो पर्दे दीदार करना है काफी जुगत के बाद हमसफर बन गई हो मुझे प्यार करना है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें