इस बात का अफसोस रह गया उनके एहसान का कर्ज मेरे पास रह गया सादगी का कीमत हर हाल में चुकाना था फूटी किस्मत की वजह से उदास रह गया
मिलन की आस रखता हूं तुम्हारे प्यार की प्यास रखता हूं मुझे वादों पर भरोसा है हर रोज किस्मत बदलने का इंतजार करता हूं
ऊपर से दिखावे के लिए वफा अंदर से गलत विचार रखती हो दोहरी चाल से हैरान हूं क्यों ऐसा दुर्व्यवहार करती हो
भूल बस कोई खता हुई है तो सजा चाहता हूं अपने हिसाब से निर्दोष हूं तुमसे बदले में वफा चाहता हूं