Love shayari on photos पढ़ें और रोमांटिक शायरी इमेज हिंदी में देखें यहां प्यार, इश्क और मोहब्बत से जुड़ी तस्वीरों पर लिखी हुई शायरी मिलेगी। तेरी मोहब्बत में, मेरी दुनिया बसी है। जो इतना प्यार मिल रहा है, बस इसी से तो मेरी जिंदगी हंसी है। तेरा नाम लबों पर आते ही, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। हर कदम साथ चलती हों, जिंदगी आसान हो जाती है। तेरे बिना, मैं अधूरा हूं, अकेले मन लगता नहीं है। हालात कुछ यूं हो गई है, सच कह रहा हूं, निगाहें हर जगह, तुझे तलाश करती हैं। तेरे इश्क में दिल खो गया है, ऐसा लगता है, मुझको लव हो गया है। कोई बात अधूरी नहीं है, इशारों इशारों में सब हो गया है। तेरे बिना, सब कुछ वीरान लगता है, तू साथ हो तो जिंदगी का सफर आसान लगता है। अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
हर लम्हा तुम्हारी यादों में जीना मुहाल हो गया है बेपरवाह कब तक रहोगी मेरे हालात की हकीकत से नजरअंदाज क्यों किए जा रही हो मेरे मन में सवाल उठ रहा है
बेशक अपने दिल से बेदखल कर दो प्यार करते रहेंगे यह सच्ची मोहब्बत है भुला नहीं सकते एकतरफा प्यार में यूं ही जलते रहेंगे
तुम्हारे वादे टूटने लगे हैं वफ़ा पर सवाल उठने लगे हैं कमजोर मेरे विश्वास की दहलीज हो गई है आंखों से आंसू छूटने लगे हैं
मायूसी से निकलने का रास्ता चाहता हूं जिंदगी में खुशियों का वास्ता चाहता हूं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें