Love shayari on photos पढ़ें और रोमांटिक शायरी इमेज हिंदी में देखें यहां प्यार, इश्क और मोहब्बत से जुड़ी तस्वीरों पर लिखी हुई शायरी मिलेगी। तेरी मोहब्बत में, मेरी दुनिया बसी है। जो इतना प्यार मिल रहा है, बस इसी से तो मेरी जिंदगी हंसी है। तेरा नाम लबों पर आते ही, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। हर कदम साथ चलती हों, जिंदगी आसान हो जाती है। तेरे बिना, मैं अधूरा हूं, अकेले मन लगता नहीं है। हालात कुछ यूं हो गई है, सच कह रहा हूं, निगाहें हर जगह, तुझे तलाश करती हैं। तेरे इश्क में दिल खो गया है, ऐसा लगता है, मुझको लव हो गया है। कोई बात अधूरी नहीं है, इशारों इशारों में सब हो गया है। तेरे बिना, सब कुछ वीरान लगता है, तू साथ हो तो जिंदगी का सफर आसान लगता है। अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
तुम्हारे प्यार में मन बेखुद हो गया है चाहतों का कर्ज कैसे चुकाऊंगा मूल से ज्यादा सूद हो गया है मेरे जिंदगी में किसी दूसरे का आना अवरुद्ध हो गया है
एहसान हद से ज्यादा किया है मुकाबिल नहीं था जो हक दिया है यह खुशियों का पल अच्छे से जीना चाहता हूं मुझको अपने वादों से ज्यादा प्यार दिया है
खूबसूरत अदाओं का जलवा देख कर मन मोहित हुआ है दिल कहने लगा है इधर उधर भटकना छोड़ दूं कह दूं हर बातें कुछ भी सोचना समझना छोड़ दूं
तुम्हें हर कोशिश पाना चाहता हूं अपनी मीठी बातों से मन लुभाना चाहता हूं जानता हूं मेरे लिए सही हो तुम्हारे प्यार से उम्र भर मुस्कुराना चाहता हूं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें