लव शायरी रोमांटिक | हिंदी में शायरी | कोई अच्छी सी लव शायरी | एक अच्छी सी लव शायरी | हिंदी शायरी लिखा हुआ ---------------------------------------------- मीठी मीठी बातों की गहराई में डूब गया तिरछी नजरों का जादू चैन करार सब लूट गया भरपूर मिली है खुशियां अब तो तन्हाई से पीछा छूट गया पहली नजर में अपनी चाहतों का इकरार हो गया दिल में एक ख्वाहिश रहने लगी है हर वक्त दीदार होता रहे जबसे प्यार हो गया है मेरे रूह में बेहद खुशियां रहने लगी है तुम्हारी हर बातें दिल को छूने लगी है मेरे रूह में खुशियां पिरोने लगी है सदा साथ देना कभी दूर होना नहीं आजकल मेरे तन्हा जिंदगी में खुशनसीबी की बौछार होने लगी है तुम्हारी मीठी मीठी बातों से मन का करार खोने लगा है लगातार जिंदगी में खुशियों का संचार होने लगा है आजकल जब भी मुलाकात हो रही है इशारों में प्यार का इजहार होने लगा है तुम्हारी वफा पर ऐतबार है दिल में हर वक्त रहती हो मुझे बेहद प्यार है जब ख्वाहिशों का इजहार हो जाएगा उस लम्हे का बेसब्री से इंतजार है तुम्हारी रूह में अपनी मोहब्बत का असर देखना चाहता हूं प्यार बनकर मन के एहसासों में रहने लगी हो जो रिश्ता उम्र...